जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
अलवर बुधवार को बानसूर के सुभाष चौक के पास एक स्कूल जाने वाली शिक्षिका और उसके बेटे पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. जिसमें शिक्षिका और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कोटपुतली रेफर कर दिया। घायलों के पति सुरेंद्र यादव ने बताया कि मेरी पत्नी ममता यादव (44) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचपुर में वरिष्ठ शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. जो सुबह 8:30 बजे बेटे वासुदेव (24) को लेकर स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। उधर, मनोज यादव पुत्र शिव कुमार, भूपेंद्र यादव, आशा देवी पत्नी मनोज यादव, सोनू यादव पत्नी संदीप यादव, सावित्री यादव और भूपेंद्र यादव ने मिलकर ममता और वासुदेव पर कुल्हाड़ियों और डंडों से हमला कर दिया. जिससे ममता को सिर में चोट लगने के कारण 9 टांके लगे। वही बेटे के सिर में 9 टांके आए हैं। जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर चोट लगने पर उसे कोटपुतली रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल जाते समय कुछ लोगों ने एक शिक्षिका और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद बानसूर पुलिस ने उप जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिससे आज सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।