Breaking News :

3 अक्‍टूबर को 2 घंटा जगदलपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। पीएम मोदी 3 अक्‍टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं। पीएम दिल्‍ली से सीधे जगदलपुर आएंगे। लगभग 2 घंटें वहां रुकने के बाद कर्नाटक रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विशेष विमान 3 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्‍ली से उड़ान भरेगा। सेना का यह विशेष विमान सुबह लगभग 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी लाल बाग पहुंचेंगे।

वहां सरकारी कार्यक्रम होगा, जो लगभग 35 मिनट तक चलेगा। 11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल बाग से रवाना होंगे और पौने 12 बजे सभा स्‍थल पर पहुंचेंगे। मोदी की सभा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर समाप्‍त होगी और इसके बाद वे कर्नाटक के लिए उड़ जाएंगे।

बता दें कि यह सप्‍ताहभर के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का छत्‍तीसगढ़ का दूसरा और महीनेभर में तीसरा दौरा होगा। अभी कल 30 (सितंबर) को मोदी बिलासपुर आए थे। इससे पहले 14 सितंबर को रायगढ़ में मोदी की सभा हुई थी। वहीं, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की रायपुर में आमसभा हो चुकी है।