नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
तपेश्वर चंद्रा जीपीएम । जिला से बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ दिन पहले 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को एक लड़के ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था। जिसके नाबालिग के पिता ने थाने में मामला दर्ज करया। इसके बाद मामले को सज्ञांन में लेकर पुलिस त्वरित कर्रवाही में जुट पतासजी में लग गई। जहां सूचना के बाद अपहृत बालिका को दस्तयाब कर लिया
मिली जानकारी के अनुसार पुरा मामला थाना मरवाही का है अपहृत बालिका के पिता के द्वारा थाना मरवाही में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल जब यह काम करके आया तो घर में नहीं थी गांव में पता किया तो ज्ञात हुआ कि डोंगरा टोला का एक लड़का थान सिंह घर में नहीं है यह संदेह जताया कि इसकी नाबालिग लड़की को आरोपी थान सिंह बहला-फुसलाकर ले गया होगा । रिपोर्ट पर से थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण में आरोपी एवं अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही में लग गई टीम को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम चलचली में आरोपी थान सिंह के कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही उपरांत धारा 366, 376 भादवि एवं 4-6 पोक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी थान सिंह पिता रघुनाथ सिंह उम्र 22 साल निवासी डोंगरा टोला बेलझिरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।