Election Results 2024 : बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का बुरा हाल, महेश कश्यप इतने वोटों से चल रहे आगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में 11 सीटों में से 10 सीटों में भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. महेश कश्यप 32 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से है.
बस्तर लोकसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को 3 लाख 18 हजार 505 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को 2 लाख 86 हजार 310 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप अभी भी 32 हजार 195 मतों से आगे चल रहे है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में तैयारियां की जा रही हैं. बीजेपी कार्यालय में प्रत्याशी महेश कश्यप का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है. जीत के बाद बीजेपी जुलूस निकालने की तैयारी कर रही है.
बस्तर लोकसभा में मतदाताओं की संख्या
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 14 लाख 66 हजार 337 हैं. जिसमें महिला 7 लाख 68 हजार 88 और पुरूष 6 लाख 98 हजार 197 मतदाता हैं जबकि थर्ड जेंडर के 52 मतदाता हैं.
बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 में 11 उम्मीदवार की सूची
कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
महेशराम कश्यप (बीजेपी)
नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
सुंदर बघेल (निर्दलीय)
टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)
बस्तर लोकसभा में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
बस्तर – 83.34 प्रतिशत
बीजापुर – 43.42 प्रतिशत
चित्रकोट – 76.07 प्रतिशत
दंतेवाडा – 67.06 प्रतिशत
जगदलपुर – 75.52 प्रतिशत
कोंडागांव – 75.67 प्रतिशत
कोंटा – 54.38 प्रतिशत
नारायणपुर – 68.46 प्रतिशत