Breaking News :

नल जल के संचालन के लिए प्लम्बरों, इलेक्ट्रिशियनों और हेल्परों को दिया गया प्रशिक्षण


गौरेला पेंड्रा मरवाही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण के लिए 9 ग्राम पंचायतों के प्लम्बरों, इलेक्ट्रिशियनों एवं हेल्परों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत (डीआरडीए) के सभाकक्ष के गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में ग्राम धनगवां, तराईगांव, गोरखपुर, ललाती, गांधीपुर, लालपुर, भदौरा, चुकतीपानी एवं नेवसा से कुल 30 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स मंगल एवं आई एस मार्काे द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अभियंता पीएचईडी दिनेश सिंह एवं समन्वयक उपस्थित थे। प्रशिक्षण उपरांत उन्हे सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।