Breaking News :

रहवसीयों को पानी पीना हुआ मुश्किल, घर के पिने के पानी में तैर रहे कीड़े-मकौड़े, आखिर क्यों सो रही चैन की नींद नगर निगम टीम!


रायपुर। राजधानी के राजातालाब का सदियों से बुरा हाल रहा है। अभी तक तालाब जल कुंभी से पूरी तरह पटा हुआ है। आखिर क्यों ध्यान नहीं दे रही नगर निगम की टीम।


गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के राजातालाब तालाब राजा महाराजाओं का तालाब है, पर सदियों से जल कुंभी से पटा हुआ है। जिससे आम जनता को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।


रहवासीयों ने बताया कि जैसे ही शाम होता है तो तालाब के कीड़े-मकौड़े उड़कर घर के अंदर आ जाते है. जिसे खाना खाने में बहुत ही ज़्यदा दिक्कत होता है। पिने के पानी में भी कीड़े तैर रहते है। कई महीनों से रहवासी देख रहे निगम को और निगम चैन की नींद सो हुए है।


वार्ड पार्षद कामरान अंसारी से तालाब के सिलसिले में चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम में शिकायत लेकर गए थे और फाइल भी दिए थे पर नगर निगम ऑफिस में फाइल गायब हो जाता है। अब देखते है कि कब तक जनता के समस्या को हल करती है नगर निगम की टीम।