Breaking News :

स्वामी आत्मानंद विद्यालय सरायपाली में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां संचालित


सरायपाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली के प्राथमिक विभाग में प्राचार्य पी.के.ग्वाल के दिशा-निर्देशन तथा प्रधान पाठक आशा शर्मा के विशिष्ट नेतृत्व में विगत 1 अप्रैल 2023 से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों का नियमित संचालन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा विद्यालय के नवोदित विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ओरिगामी , ड्राइंग एंड पेंटिंग, डांसिंग सिंगिंग, कैलीग्राफी स्पोकन इंग्लिश आदि कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। विगत 1 अप्रैल 2023 से संचालित इस तरह के रचनात्मक कक्षाओं में छोटे-छोटे विद्यार्थियों की रूचि पल-प्रतिपल बढ़ती ही जा रही है। उक्त कक्षाओं के संचालन में आगंतुक प्रशिक्षिका संगीता सतपथी, लतिका सिंह विद्यालय के व्याख्याताओं लता साहु, सुब्रत प्रधान आदि तथा प्राथमिक विभाग के सहायक अध्यापक धनपत सिदार, नेतराम पटेल, भारती सिदार, शोभाराम भोई आदि का अविस्मरणीय योगदान रहा है। इन रचनात्मक कक्षाओं की सफलता का आकलन विद्यार्थियों की बढ़ती अभिरुचि से लगाया जा सकता। उक्त अवसर पर विद्यालय के पालक समिति अध्यक्ष कमल पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष दास, कमल अग्रवाल तथा अविनाश सागर एवं चंपा लाल डड़सेना ने सभी उर्जावान आगंतुकों तथा अध्यापकों को साधुवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक एल. बी. पात्रो ने दिया।