छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
पीएम मोदी की सभा में शामिल होने बस्तर रवाना हुए सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। पीएम मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में 11.30 बजे भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नारायणपुर आमाबेड़ा में हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प रैली है. इसमें हम सभी लोग जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जा रहे हैं, दौरा प्रभावी रहेगा. आज छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री पर है, सभी विश्वास करते हैं. पीएम मोदी का दौरा सफल और प्रभावी रहेगा.
