आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
पुलिसकर्मी बनकर घर में घुसने वाली गैंग का पर्दाफाश, पढ़े पूरी खबरे
राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घरों में घुसने वाली MP की गैंग का पर्दाफाश कर दिया है.पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस की वर्दी और दो बाइक बरामद की है. पुलिस की वर्दी पहने ये चारों शख्स पुलिस कर्मी नही बल्कि ऐसी गैंग के सदस्य है.जो दिन के समय घरों में पुलिसकर्मी बनकर घुसते है ओर वहां मौजूद महिलाओं को अपने आप को CID का होना बताते है. साथ ही ये घरों की महिलाओं को उनके पति या परिवार के अन्य सदस्यों को अवैध काम मे लिप्त होने का ओर उनके जल्द गिरफ्तार होने का डर बैठाकर उनके रुपये ऐठ लेते है.
इतना ही नही वारदात के समय ये घर मे मौजूद महिलाओं को मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नही करने देते.भांकरोटा थानाप्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक अभी तक इन बदमाशो ने ऐसी कई वारदाते की है, लेकिन लोक लाज के डर से अभी कुछ ही पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत की है. कुछ वर्षों पहले अक्षय कुमार और मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म स्पेशल 26 आई थी. उस फिल्म की तर्ज पर ही इस गिरोह के सदस्य एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे थे.फ़िल्म स्पेशल 26 में तो अपराधी नही पकड़े गए, लेकिन जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल राहत की बात है की जयपुर शहर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घर मे घुसने की वारदात करने वाले इन चार बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है.अब देखना ये होगा की गिरोह के बाकी बदमाश कब तक पुलिस हत्थे चढ़ पाते है.