डेंगू का कहर एक और जिले में, अलर्ट पर हेल्थ विभाग
अंबिकापुर। दुर्ग-भिलाई के बाद अब डेंगू ने सरगुजा में दिखाया अपना असर। बढ़ते डेंगू के प्रकोप से सरगुजा में मिले 3 मरीज। इन दिनों सभी जगहों पर डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में कई मरीजों के सैंपल को जांज के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 3 मरीजों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर लोगों को मच्छरों और मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एवं प्रभावित इलाकों में जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।