छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
पति ने पत्नी पर धार- दार कैची से किया हमला,पत्नी खून से लथपत, मौके पर मौत, अब आरोपी सलाखों के पीछे
रायपुर। पति ने पत्नी पर धार- दार कैची से किया हमला। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है. बता दे कि घर लेजाने के नाम पर हुआ मामूली विवाद। गुस्से में पति ने अपने ही पत्नी को कैची से गोदकर कर उतारा मौत के घाट. फिर खुद अपने ऊपर कैची सी किया हमला। आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम अब आरोपी पुलिस के हवाले। फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
