Breaking News :

तेज रफ्तार जीप ने पिता-पुत्री को मारी टक्कर, मौके पर मौत, परिवार में पसरा मातम



कोंडागांव। जिले हुए दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की मौत से गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि जीप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बयानार थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के अनुसार ग्राम कोकड़ी निवासी विधान हलदर अपनी बेटी चांदनी के साथ बाइक से कही जा रहे थे, तभी कोंडागांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार जीप ने दोनों की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही बयानार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।