हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बाराती की मौत
करौली। करौली वजीरपुर उपखंड क्षेत्र के सैवाला गांव में बुधवार रात हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बाराती की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायलों को पहले श्रीमहावीरजी और इसके बाद हिंडौन सिटी के लिए रेफर कर दिया। पीलौदा थानाधिकारी फत्तेहलाल ने बताया कि बुधवार रात राजौली कमालपुर से वजीरपुर के खेड़ली में बस में बाराती आ रहे थे। सैवाला गांव में रात करीब 9 बजे कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा था। ऐसे में बस में सवार कुछ बाराती बस की छत पर डीजे की धुन पर नाचने लगे। बारातियों को रात के अंधेरे में हाइटेंशन की लाइन दिखाई नहीं दी और इसके कारण तीन बाराती हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
इनमें रेखसिंह (22) पुत्र बत्तीलाल निवासी राजौली थाना बालघाट, भूरसिंह (28) पुत्र ज्ञानसिंह और महेन्द्र (25) पुत्र रामस्वरूप गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन फानन में बरात की बस के द्वारा ही बाराती श्रीमहावीरजी लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने रेखसिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पीलौदा थाना पुलिस भी पहले सैवाला और बाद में श्रीमहावीरजी पहुंच गई। वहीं दो अन्य गंभीर घायलों को हिंडौन सिटी रेफर कर दिया। ऐसे में बरात की बस से ही तीनों को बाराती हिंडौन ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल बारातियों ने न तो कुछ बताया और न ही पंचनामा पोस्टमार्टम कराया।