छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म , थाने में मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस..
रायपुर। रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में रहने वाली एक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर पूर्व परिचित युवती से दुष्कर्म किया गया। शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने युवती से जनवरी में जान पहचान बढ़ाई। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपित शादी का झांसा देकर युवती को अपने हवस का शिकार बनाने लगा। जब युवती शादी की बात करती तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता। इसके बाद आरोपित शादी की बात से मुकर गया। युवती ने थाने में जाकर आपबीती सुनाई।
