दिन-दिहाड़े बुजुर्ग महिला से बालियां छपटी
तलवाड़ा। गांव फतेहपुर में आज बुजुर्ग महिला से दिन-दिहाड़े बालियां झपटने का मामला सामने आया है। इच्छा देवी पत्नी ओम प्रकाश (65) ने बताया कि आज वह बैंक से पैसे निकलवाने गई थी। कल उनकी बेटी के घर फंक्शन था। इस कारण वह खरीदारी के लिए पैसे लेकर आ रही थी। वहां से आने के बाद वह बाजार गई और फिर अपने गांव फतेहपुर में आ गई, जहां गांव के बीचो-बीच पुल के पास 2 युवक जो की बाइक पर आए। आकर उनके दोनों कानों पर बालियां झपट पड़े और उनको नीचे गिरा दिया। इससे उनके पैसे वाला बैग उनके नीचे गिर गया। दोनों बदमाशों ने उनकी दोनों बालियां झपट लीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।