Breaking News :

मोबाइल शॉप में धावा बोलने वाला शातिर अरेस्ट, 7 महंगे स्मार्टफोन जब्त


गौरेला। गौरेला पेंड्रा मरवाही में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गौरेला पुलिस ने 4 दिन पहले गौरेला के मुख्यमार्ग पर स्थित मोबाइल शॉप से 4 लाख रुपये के मोबाइल चोरी के मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर को डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया और मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस मामले में आगे की कारवाई में जुट गई है. पूरा मामला चार दिन पहले का है जहां पर 11 तारीख की दरमियानी रात गौरेला में इंडियन बैंक के सामने स्थित न्यू दिनेश मोबाइल में करीब 7 महंगे महंगे फोन एवं दुकान के गल्ले में रखे 50,000 रू की चोरी हुई थी.प्रार्थी दिनेश रामनानी के रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क0 447/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा था. चोरी के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा था एवं चोरी किए गए मोबाइल की पतासाजी तकनीकी आधार पर की गई एवं तकनीकी आधार पर प्राप्त जानकारी के तहत थाना गौरेला एवं साइबर सेल से टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतू नागपुर महाराष्ट्र की और भेजा गया था. टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर डोंगरगढ़ से आरोपी को गिरफतार कर चोरी किए गये मोबाइल कीमत 3.28,500 रु को बरामद किया गया.