कुत्तों ने हिरण को घेरकर किया हमला, गांव वालों ने बचाई जान
पेंड्रा। जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस आए हिरण को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो कुत्तों के झुंड को भगाकर हिरण को बचाया व वन विभाग को सूचना देकर गंभीर रूप से घायल हिरण को वन विभाग के कर्मचारियो को सौप दिया
पेन्ड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत के दुबटिया सेवरा गांव में शुक्रवार को जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुसे हिरण को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल घायल कर दिया।
जिसकी चित्कार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पत्थर से आवारा कुत्तों को वहां से भगाया । जहां हिरण के शरीर के अन्य हिस्सों को कुत्तों के झुंड ने नोच चुके थे जिससे वह घायल हो गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची इसके बाद ग्रामिणों ने हिरण को वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि लगातार जंगलों में आग लगने और अत्यधिक गर्मी बढ़ने से वन्यजीवों का मूवमेंट बदल गया है। वही वन अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल में होने के कारण जंगलों में देखरेख का अभाव है।