Breaking News :

छत्तीसगढ़: कड़ाके की ठंड से कैसा है जिले का हाल, जानिए एक क्लिक में


रायपुर । प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी भी दी है। मौसम जानकारों की माने तो दिसंबर महीने के 15 तारीख से राज्य के सभी जिलों में जोरदार ठंड पड़ेगी।मैदानी और पठारी इलाकें में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने के आसार है। अंबिकापुर, चिरमिरी में इस साल फिर ठंड कहर बनकर बरसने वाली है।जारी आंकड़े के मुताबिक नारायणपुर जिले में इस बार सबसे ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। जिले का तापमान अभी से 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। नारायणपुर के अलावा अंबिकापुर में 9.7, कबीरधाम में 10.5 और जगदलपुर का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। छत्तीसगढ़: कड़ाके की ठंड से कैसा है जिले के हाल जानें अपने जिले के हाल जगदलपुर – 10.2 पेण्ड्रा – 11.6 बिलासपुर – 13.2 रायपुर – 15.2 दुर्ग – 14.0 राजनांदगांव – 16.6