BREAKING : बिहार में सियासी उठापटक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीनियर पर्यवेक्षक…
रायपुर। बिहार में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी है. भूपेश बघेल को बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल INC संदेश ने जानकारी दी है. आदेश में कहा गया है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.