आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
राशनकार्ड के नवीनीकरण के काम में 3 दिन शेष
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग की ओर से खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही की ओर से खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से एप डाउनलोड किया जा सकता है। संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि राशन सभी को दिया जाएगा, जिनके पास कार्ड है. किसी वजह से राशन कार्ड नवीनीकरण में दिक्कत आ रही है तो भी राशन दिया जाएगा. राशनकार्ड जिनके नाम में अगर उसकी मृत्यु हो गई है नाम जोड़ने घटाने के साथ अन्य परिजनों के नाम पर नवीनीकरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नए राशन कार्ड बनाने के लिए भी निर्देश दिया गया है।