बांध में मिली किसान की लाश, डूबने से मौत की आशंका
कोरबा। हरदी बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार स्थित बांध में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की शिनाख्त मुड़ापार धनवार मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय रमेश यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है युवक नहाने के लिए घर से निकला था. काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करते हुए बांध पहुंचे, जहां उसकी लाश तैरती हुई मिली. आसपास नहा रहे लोगों ने बताया कि युवक तैरते हुए काफी दूर चला गया था, उन्हें लगा कि वह वापस लौट गया होगा. लेकिन कुछ देर बाद उसकी लाश तैरते हुए देखी गई. मृत युवक खेती-किसानी का काम करता है, और उसके दो बच्चे हैं. घटना की सूचना पर हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.