Breaking News :

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए क्लर्क, खाते से 1.80 लाख रुपए पार, जानिए पूरा मामला…

राजिम. गरियाबंद में ऑनलाइन ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक क्लर्क ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है, जहां अकलवारा हाईस्कूल के क्लर्क मदन लाल कन्नौजे के पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताकर उनसे ओटीपी पूछकर उनके खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए. अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड का बैंलेस राशि क्लोज करने के नाम पर OTP मांगा और 15 मिनट के अंदर क्लर्क के खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए उड़ा लिए. इस मामले में फिंगेश्वर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.




बता दें कि कुछ दिन पहले गरियाबंद में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ भी ऑनलाइन ठगी हुआ था. ठगों ने तो फर्जी रिश्तेदार बनकर इमोश्नल अत्याचार कर 70 हजार रुपय ठग लिए थे.