आचार सहिंता लगते ही एक्शन में पुलिस प्रशासन, लाखों रुपए का मादक पदार्थ किया जब्त, ढाबा संचालक गिरफ्तार
सूरजपुर। आचार सहिंता लगते ही एक तरफ जहां पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। पुलिस नशे के कोराबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई करने में लगी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस निगराऩी के बावूजद बदमाशों वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में 17 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत कुल 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। यह पूरा मामला चंदौरा पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में थाना-चौकी की पुलिस नशे के कोराबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि काबेरी ढ़ाबा के संचालक ने ढाबा में अवैध मादक पदार्थ डोडा एवं शराब रखकर ढ़ाबा में आने-जाने वालों को बिक्री करता था। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाबे की जांच की तो वहां भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया।