IAS अनिल टुटेजा के वकील ने ED रिमांड का किया विरोध
रायपुर। शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को आज विशेष कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अनिल टुटेजा का छह दिन का फिर रिमांड मांगा है. टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई. दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है.
कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि शरा घोटाले मामले में टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थी. आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला को सुरक्षित रखा है.