शराब पार्टी के बाद दो भाइयों ने की थी हत्या, पुलिस ने खोला राज
राजनांदगांव। दो दिन पहले देहात क्षेत्र मोखला में हुए एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे रिश्ते में भाई हैं। पूरा मामला मृतक द्वारा शराब पिलाने पर जोर देने से जुड़ा हुआ है। आरोपियों ने मृतक के साथ जमकर शराब पी और दोबारा शराब की मांग करने पर तैश में आकर दोनों ने हत्या की। मिली जानकारी के मुताबिक मोखला क्षेत्र में मंगलवार 30 अगस्त को मृतक आकाश रंगारी और आरोपी ओमप्रकाश साहू एवं रामखिलावन साहू तीनों ने छककर शराब पी।
शराब खत्म होने पर आकाश रंगारी ने दोनों से शराब लाने की मांग की। इस दौरान दोनों आरोपियों पर शराब लाने के लिए मृतक दबाव बनाने लगा। साथ ही वह गाली-गलौज भी करने लगा। तीनों उस दौरान नशे में चूर थे। इस बीच आपस में तीनों की कहा-सुनी हुई। काफी देर तक अपमान सहने के बाद ओमप्रकाश और रामखिलावन ने चाकू से आकाश रंगारी पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को खेत में ही छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि गुस्से में दोनों ने मृतक पर ताबड़तोड़ हमले किए। जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।