Breaking News :

दोस्त का जन्मदिन मनाने तीने दोस्त नहर में डूंबे, एक को बचा लिया गया, दो की तलाश जारी..

सहारनपुर आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दोस्त का जन्मदिन मनाने रुड़की गए तीन युवक सेल्फी लेते हुए गंगनहर मे डूब गए जिनमें एक को तो बचा लिया गया और दो अन्य की तलाश की जा रही है।


नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत गुरुदारा रोड निवासी मोहित सचदेवा (31), मोहित आहूजा (30) और उसका छोटा भाई रोहित आहूजा तथा दिल्ली रोड निवासी हार्दिक दुआ सोमवार शाम उतराखण्ड के रुड़की में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे। उन्होंने कहा कि सोमवार रात ढाई बजे ये लोग गंगनहर के पास सेल्फी ले रहे थे कि इस बीच मोहित आहूजा नहर में जा गिरा जिसे बचाने का प्रयास करते हुए मोहित सचदेवा भी नहर में जा गिरा।


कुमार ने कहा कि इन दोनों को बचाने के प्रयास में रोहित भी नहर में कूद गया और तीनों को डूबता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने रस्सा डालकर रोहित को बाहर निकाल लिया लेकिन मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का कुछ पता नहीं चला।


उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।


कुमार ने कहा कि रोहित को रुड़की के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।