Breaking News :

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी


रायपुर। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात देते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है। वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पटरियों पर दौड़नी शुरू हो गई है। ट्रेन अपने नियमित समय में सुबह 6.45 को बिलासपुर से रवाना हुई। वहीं, ट्रेन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में दो तरह का किराया लगेगा। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया ज्यादा है, जबकि चेयर कार का किराया कम है।


रेलवे की ओर से जारी फेयर के अनुसार बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए तय किया गया है, जबकि चेयर कार का किराया 775 रुपए तय किया गया है। बिलासपुर से रायपुर के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 890 और चेयर कार का किराया 455 रुपए है। यह किराया टैक्स के साथ है। कैटरिंग चार्ज अलग से लगेगा। आज रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत ट्रेन की ट्रेन नंबर जारी कर दिया। जिसके अनुसार बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाले ट्रेन का नंबर 20825 होगा। वही नागपुर से छूट कर बिलासपुर पहुँचने वाली ट्रेन का नंबर 20826 होगा। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। सिर्फ शनिवार को ट्रेन का परिचालन नही होगा। बिलासपुर से लेकर नागपुर चलने वाली ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार होगी।