Breaking News :

नगर निगम की लापरवाही: राजातालाब के अरमान नाले का हाल अभी तक बेहाल, पार्षद की शिकायत के बाद भी कोई नही ले रहा सुध


रायपुर। राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में स्थित अरमान नाले का हाल अभी तक बेहाल है। वार्ड पार्षद द्वारा कई  बार शिकायत किए जाने के बावजूद निगम अपना काम नहीं कर रहा है। ऐसे ही हाल बना रहा तो जनता को मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है। 


जनता का कहना है कि- कुछ दिनों पहले नाला टूट गया था। इसकी जानकारी वार्ड पार्षद कामरान अंसारी को दी गई थी, लेकिन अभी तक नाले की मरम्मत नही की गई है।   ऐसे ही हाल बना रहा तो नाले का पानी घरो में पानी घुसने का डर है।