बारदाना की हेराफेरी: डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के चपोरा स्थित धान खरीदी केंद्र में 1678 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारदाना शार्टेज मिला है। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जांच के बाद खरीदी केंद्र के प्रभारी, बारदाना प्रभारी और डाटा एंट्री आपरेटर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। रतनपुर क्षेत्र के कंचनपुर में रहने वाले शिवकुमार अरविंद आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 में समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई। इस दौरान खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी नरेंद्र जायसवाल, बारदाना प्रभारी प्रवीण कुमार जोशी व डाटा एंट्री आपरेटर पवन कुमार थे। तीनों ने मिलकर 1678 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारादान की हेराफेरी की है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद समिति के अध्यक्ष ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।