आम जनता को मिलेगी सुविधा:धमतरी जिले में खुलेंगे 10 नये परिवहन सुविधा केन्द्र
धमतरी. जिले में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 18 परिवहन सुविधा केन्द्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्थापित किए गए हैं। अब 10 नए और परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने की अनुमति मिल गई है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा इच्छुक आवेदकों से 200 रूपए का शुल्क जमा कर आवेदन आगामी 18 नंवबर तक आवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय, रूद्री चौक में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साफतौर पर कहा गया है कि आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा तथा 18 नवंबर की शाम 5.30 बजे के बाद मिले आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा।