Breaking News :

प्रदेश के इस जिले मे तालाब की खुदाई में मिला कीमती खजाना, जिसे मजदुरों ने क्या किया पढे़ पूरी खबर..

जशपुर : हमारा देश सदियों पुराना है। देश में कई जगहों पर आज भी पौराणिक चीजे पायी जाती है। बहुत सारी जगहों पर आज भी खुदाई के दौरान पुरानी चीजों के अवशेष और खजाना मिलता है। इसी बीच आज रोजगार गांरटी तहत तालाब खुदाई के दौरन आभूषण और बर्तन से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा मिला है. 


बात दे कि रोजगार गारंटी के तहत जशपुर जिले के सरधापाठ ग्राम पंचायत  मे तालाब खुदाई का काम चल रहा था जिसमें मजदुरो को पुराने जामने के मिट्टी के घडे में बर्तन, पैर, गले और कमर के आभूषण के साथ चूड़ियां मिली हैं.मजदूरों ने इस बात की तत्काल सरपंच को सूचना दी . इसके बाद भू गर्भ में मिला धन को सुरक्षित ढंग से राजस्व अधिकारी को सौंप दिया है.


बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि नरेगा तालाब की खोदाई के दौरान मिट्टी के घड़े में मिले आभूषण और बर्तनों को जप्त कर ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है.