जीपीएम : कलेक्टर के निर्देश के बाद बरसात के पहले नालियों की साफ-सफाई शुरू
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगर पंचायत गौरेला में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बरसात के पहले नालियों की साफ-सफाई शुरू: कलेक्टर ने दिए निर्देशलियों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर की समस्त नालियों की साफ-सफाई मानसून के पूर्व किया जाना है।
इसके लिए समयबद्ध अभियान चलाकर शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक की सभी नालियों की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है और नागरिकों को नाली, सड़को एवं अन्य खुले स्थानों पर कचरा नहीं डालने की समझाईस भी दी जा रही है।