Breaking News :

खैरागढ़ उपचुनाव : मैदान से दो उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस, अब इतने प्रत्याशी मैदान पर..देखे पूरी खबर..

नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को खैरागढ़ उपचुनाव के मैदान से दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं. इनमें निर्दलीय प्रत्याशी अमरदास मन्हारे और सुनील पांडे शामिल हैं. इन दोनों ने पहले तो चुनाव लड़ने और जीतने का दावा किया मगर अचानक नाम वापस ले लिया इस वजह से कई तरह की चर्चाएं हैं. इनके नाम वापसी के बाद उपचुनाव में अब 10 उम्मीदवार बचे हैं, जिनके बीच महामुकाबला होना है.

अब ये उम्मीदवार हैं मैदान में

यशोदा वर्मा- इंडियन नेशनल कांग्रेस

नरेंद्र सोनी- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

कोमल जंघेल- भारतीय जनता पार्टी

चुरणदास साहू- फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी

संतोषी प्रधान- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

ढालचंद साहू- अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया

नितिन भंडारेकर- शिवसेना

मोहन भारती- राष्ट्रीय जनसभा पार्टी

संतोष धुर्वे- निर्दलीय

अरुण बनाफर- निर्दलीय 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा की कोमल जंघेल को 870 वोटों के अंतर से हराया था. नवंबर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया. इसके बाद से यह सीट खाली है.