खेत जुताई के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
गरियाबंद। खेत मे धान बोवाई के लिए जुताई करते ट्रैक्टर पलट गया. जिससे चालक की मौत हो गई। घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जंगल धवलपुर के दादर पारा में ट्रेक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. वही खेत ज्यादा दलदल होने के चलते ट्रैक्टर उस दलदल में फंस गया तभी ट्रेक्टर को निकालनेके दौरान ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक 20 वर्षीय युवक तँकेश्वर विश्कर्मा ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि ट्रैक्टर मैनपुर कोदोभाट का है. जिसे खेत जुताई करने किराया से लाया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।