Breaking News :

मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मचाया तांडव, महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत, एक घायल..

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहा के मरवाही वने परिक्षेत्र पर लगातरार हाथियों का आंतक जारी है. इस बीच ख़बर सामने आई है कि ग्राम पंचायत परासी में हाथी के कुचलने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। साथ ही एक 7 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 108 की मदद से किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है। जहाँ इलाज जारी है। इससे पहले भी इस क्षेत्र से ऐसे कई घटनाएँ अब तक सामने आ चुकी है, जिसमें कई ग्रामीणों की जान चली गई है।