Breaking News :

पुलिस सिपाही ने ग्राहक बनकर नशे के सौदागर को धर दबोचा, बेच रहा था घूम-घूमकर


बिलासपुर। न्यायधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. एक युवक को कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से प्रतिबंधित 145 नग कफ सिरफ मिले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस ग्राहक बनकर धमक पड़ी. नशे का कारोबार करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. ओमनगर जरहराहाभाठा का रहने वाला युवक सतीश रात्रे नशीली दवा की बिक्री कर रहा है. फिर आनन फानन में थाना प्रभारी के निर्देशानुसार में आरक्षक ग्राहक बनकर आरोपी के पास पहुंचा. जहां आरक्षक ने तस्कर से बड़ी मात्रा में कफ सिरफ को खरीदने की बात कही. इस दौरान युवक के कफ सिरफ लेने चला गया. इस बीच पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपी को धर दबोचा, जिसके बाद टीम ने आरोपी के पास से 145 नग कफ सिरफ बरामद किया है.