रायपुर : घर छोड़ने के बहाने युवती से रेप, खंडहर में ले जाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है। दरअसल कुछ दिन पहले युवती ने डीडी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता युवती 22 मई को भिलाई के पवार हॉउस रिसाली सेक्टर स्थित DPS स्कूल के पास खड़ी थी। तभी आरोपी वहा आया और घर छोड़ने की बात कही। इसपर लड़की उसके साथ बाइक में बैठ गई। आरोपी ने युवती को अपने साथ रायपुर के महादेव घाट स्थित खँडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने लड़की को धमकी दी की अगर किसी को बताया तो उसे वह जान से मार देगा। इसके बाद युवती ने डीडी नगर थाने जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी महेश चंद्राकर को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है।