नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने किया रेप, आरोपी के खोजबीन में लगी पुलिस...
नोएडा, 17 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एक नाबालिग दलित लड़की ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसक जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने उसे चैटिंग के दौरान संपर्क किया तथा सेक्टर 51 के पास बुलाकर, उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के बाद उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत के आदेश पर थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी फरार है।