महिला एथलीट ने रस्सी पर करतब कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड , देखें वीडियो
ओल्गा हेनरी (Olga Henry) नाम की एक महिला एथलीट ने रस्सी पर ऐसा करतब कर दिखाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस महिला ने आखिर ऐसा क्या किया, जो इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज हो गया. तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी भी दे देते हैं. दरअसल, ओल्गा ने सैकलाइन पर 1 मिनट में 25 बार बम बाउंस (Bum bounce) कर यह खिताब अपने नाम किया है, जो हर किसी के लिए आसान काम नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने इसमें ट्विस्ट डालते हुए हाई हील्स में ये कारनामा किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आए दिन थ्रोबैक वीडियोज व तस्वीरें शेयर करता रहता है. जिसमें कई होश उड़ा देने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड होते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कुछ ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला हाई हील्स में सैकलाइन पर कूदती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो अमेरिका के कैलिफेर्निया में सांता मोनिका बीच पर शूट किया गया है. जिसमें ओल्गा हेनरी मुस्कुराते हुए बड़े आराम से सैकलाइन पर बम बाउंस करती हुई दिख रही हैं. यही नहीं, वे अपने इस स्टंट को एन्जॉय भी कर रही हैं.इस अनोखे स्टंट वीडियो को शेयर करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, हाई हील्स में सैकलाइन पर एक मिनट में सबसे ज्यादा 25 बार बम बाउंस किया. इसके साथ ही ओल्गा हैनरी को भी टैग किया गया है. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. लोग ओल्गा के इस टैलेंट से खासे प्रभावित हुए हैं. 15 घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन भी दिया है. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स ने ओल्गा की इस प्रतिभा की तारीफ की है. क्योंकि जिस तरह उन्होंने हाई हील्स में सैकलाइन पर यह कारनामा किया है, वह हर किसी के बस की बात नहीं हैं.