श्मशान घाट के लिए चक्काजाम, तहसीलदार की समझाइश पर शांत हुआ मामला
जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पोड़ी दलहा में परिवार और सतनामी समाज शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इलाके में श्मशान घाट बनाने की मांग की। 3 घंटे तक चक्काजाम करने के बाद तहसीलदार ने शासकीय भूमि पर श्मशान देने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को चंपा भारद्वाज (50) की मौत हो गई थी। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस बीच खेतों में फसल लगी थी। रास्ते को कांटे और तारों से बंद कर दिया गया था। जिससे परिवार और सतनामी समाज के लोग आक्रोशित हो गए।
बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करते हुए समाज के लिए श्मशान घाट दिलाने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। परिजनों और सतनामी समाज के लोगों को समझाइश दी।