सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
धमतरी। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मगरलोड में हुए इस हादसे में 2 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों लोग एक ही स्कूटी पर सवार होकर कही जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार खैरझिटी स्थित बेलौदी नहर के पास ये हादसा हुआ। मृत युवतियों की पहचान क्षमा और भारती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवतियां एक ही फार्मा कंपनी में काम करती थीं। वे दोनों एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से मगरलोड की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। क्षमा और भारती की ट्रैक्टर के पहिये में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक गंभीररूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवतियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।