छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
CG: पति - पत्नी गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, दोनों की मौत
जशपुर। जिले से हत्याकां की बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ शनिवार की रात गोली मारकर 2 लोगो की हत्या कर दी गई है। घटना कांसाबेल दोकडा चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, देर रात तीन युवक संदीप पन्ना नाम के युवक के घर पहुंचे, और शराब को लेकर विवाद करने लगे। जब संदीप ने उन्हें शराब देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे पिस्टल से गोली मार दी। वही घर में मौजूद संदीप की पत्नी द्रौपदी बाई को भी गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पति पत्निओ की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
