स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 64 पदों पर शिक्षकों की होगी भर्ती, 20 जुलाई तक मंगाए आवेदन
बलौदाबाजार। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग.के तहत 4 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला,लवन,सरसींवा, भटगांव में संविदा शिक्षको के लिए भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आमंत्रित किया जा रहा है। अतः कुल 64 पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार -भाटापारा छ.ग. के पते पर 20 जुलाई 2022 को कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगाया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।