GPM: इस जिले में दो दिन रहेगी शराब दुकान बंद, पढे पूरी खबर किस किस दिन रहेगी .....
राज्य शासन ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकान को बंद रखे का आदेश जारी किया है।
इन दिवसों में जिले की समस्त देशी- विदेशी मदिरा दुकानों को पूर्णतः बन्द रखे जाने के लिए आदेशित किया है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक उक्त दिनांक को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चत करें कि उनके प्रभार क्षेत्र की सभी देशी-विदेशी मंदिरा दुकान एफ. एल. 1 ( घघ) को 26 जनवरी दिन बुधवार एवं 30 जनवरी दिन रविवार को न ही मदिरा का विक्रय होने पाये और न ही किसी भी प्रकार से मंदिरा का संव्यवहार हो। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।