Breaking News :

युवक पर जानलेवा हमले मामले में 1 माह से फरार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा


नागौर। नागौर जिले की भवंडा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि भावंडा थाना क्षेत्र के कांकदई निवासी 35 वर्षीय प्रकाश पुत्र रामनिवास जाट को गिरफ्तार किया गया है. मामले के अनुसार 14 मार्च 2023 को संतोष की पत्नी प्रकाशराम जाट व उसकी बेटी गुड्डी की पत्नी श्यामाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया कि 13 मार्च की रात करीब 8 बजे उसका पति प्रकाशराम पुत्र कालूराम घर के बाहर खड़ा था, उसी समय पड़ोसी प्रकाशराम पुत्र रामनिवास ट्रैक्टर से नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. पति। जिसकी आवाज सुनकर वह और बेटी गुड्डी दौड़कर बाहर आए और बीच-बचाव करने की कोशिश की। वह प्रकाशराम को भी गुस्सा आया और उसने अपने ट्रैक्टर से लोहे की छड़ें निकाल लीं और प्रकाशराम पर बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया। बीच-बचाव के दौरान प्रकाश ने गुड्डी के सिर पर रॉड से वार करने की कोशिश की। लेकिन, जब गुड्डी ने अपना हाथ बीच में लाया तो उसके हाथ में गंभीर चोट लग गई। फिर वह भागा और अपने ट्रैक्टर पर सवार हो गया और प्रकाश राम को मारने के लिए उसने ट्रैक्टर को अपने ऊपर चढ़ा लिया। खून से लथपथ प्रकाशराम बेहोश हो गया। यह देख प्रकाश ट्रैक्टर लेकर भाग गया। मामले को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर आरोपी की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. अंत में आरोप प्रकाशराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।