Breaking News :

GPM : कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों कर्रवाही करने के दिये निर्देश...

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही ।  राज्य सरकार द्वारा शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली प्रारंम्भ करने की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। इसी तारतम्य में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज सुबह 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में संचालित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्हांेने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के ऊपर संचालित एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय, लाटा में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।



 निरीक्षण के दौरान उन्होने संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में स्थापित क्रेड़ा, खाद्य, मार्कफेड, योजना एवं सांख्यिकी, नागरिक अपूर्ती निगम, परिवहन, जनसंपर्क सहित सभी विभागों में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज किया तथा बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार नियमित सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने और उपस्थिति रजिस्टर में प्रतिदिन निर्धारित समय में हस्ताक्षर किए जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जनपद स्तर, विकासखण्ड स्तर आदि शासकीय कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।