Breaking News :

Fraud Case: पार्ट टाइम जॉब का जाल.. लाखों कमाई के झांसे में आकर गवाएं लाखों रुपये, तीन गिरफ्तार

अम्बिकापुर: सरगुजा अंचल के मुख्यालय अम्बिकापुर में ठगों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये के ठगी किये जाने का आरोप है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित शख्स के बयान कलमबद्ध किये जा रहे है तो वही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ इलाके के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन लाख रूपये की ठगी की गई है। उसने बताया कि अज्ञात आरोपी उसे व्हाट्सप्प पर कॉल करते थे और ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब कर कर लाखों रुपये की कमाई का सब्जबाग दिखाते थे।

इस झांसे में आकर पीड़ित से आरोपियों ने इसी साल अक्टूबर में लाखों रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया था। इस शिकायत के बाद सभी को साइबर पुलिस के द्वारा ट्रेस किया गया और फिर राजस्थान प्रदेश से उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर से अंजान कॉल और लोगों के किसी भी दावे पर यकीन नहीं करने और पैसे का लेनदेन नहीं करने की अपील की है।