Breaking News :

चोरो ने पुलिस जवान की गांड़ी पर किये हाथ साफ, थाने में मामला दर्ज...

रायपुर से बड़ी खबर समाने आई है. चोरो ने पुलिस की गाड़ी पर किया हाथ साफ. पुलिस लाईन में तैनात आरक्षक ने शिकायत  सिविल लाइन थाने में की है. और बताया कि वे रात 8 बजे बाइक लेकर रायपुर न्यायालय के बाजू अभियंता कार्यालय गया था जहां पर अपने परिचित बिजली वाले के साथ अभियंता कार्यालय के बाहर आग ताप रहा था. करीबन 9 बजे अपने घर जाने के लिये अपनी बाइक को देखा तो वह रखे स्थान पर नहीं थी. जिसकी आस पास पता तलाश किया। कोई पता नहीं चला. तभी आरक्षक को बाइक चोरी का अहसास हुआ. आरक्षक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.