Breaking News :

पंजाब में लग सकता है नाइट कर्फ्यू:7 दिन में 10 गुना बढ़े केस; सोनिया ने CM चन्नी से रिपोर्ट ली; तीसरी कोरोना लहर के संकेत

पंजाब में कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को 24 घंटे के दौरान 417 मरीज मिले। वहीं 3 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। 49 मरीज अब भी लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। अब 1,349 एक्टिव केस हो गए हैं। ऐसे में पंजाब में कोरोना के बिगड़ते हालात देख कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CM चरणजीत चन्नी से इसकी रिपोर्ट ली।


वहीं लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। इसके अलावा मास्क को लेकर भी सख्ती बरती जा सकती है। मंत्री काका रणदीप ने कहा कि अगर केस इसी तरह बढ़ते गए तो फिर सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर जरूर विचार करेगी।