आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
जयपुर थाने में अनोखा मामला दर्ज, कुत्ते व बहू के खिलाफ सास को तीन बार काटने का मामला
राजस्थान की राजधानी जयपुर से रोचक खबर सामने आई है। जहां सास ने अपनी बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि बहू के पाले हुए विदेशी नस्ल के कुत्ते ने उसे दो से तीन बार काट लिया। जब बहू और बेटे को कुत्ते को निकालने के लिए कहा तो उन्होंने कुत्ते को नहीं निकाला, उल्टा सास को ही बुरा भला कहा। कुत्ते से डर के मारे आखिरकार पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसलिए दर्ज कराई रिपोर्ट मामले की जांच कर रही बजाज नगर पुलिस ने बताया कि टोंक रोड पर रहने वाली बीना देवी ने अपने बेटे बहू और कुत्ते के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले ही बहु विदेशी नस्ल का कुत्ता लेकर आई है। सेंट बर्नार्ड नस्ल के इस कुत्ते ने घर में ही कई लोगों को काट लिया। सास ने पुलिस को बताया कि करीब 3 महीने पहले जब वह छत की तरफ जा रही थी तो कुत्ते ने उसके घुटने पर काट लिया। उस समय जब वह चीखी और चिल्लाई तो दो अन्य बेटो ने मां को डॉग के चुंगल से छुड़ाया। उसके बाद कुछ दिन तक बड़ी बहू ने कुत्ते को घर से बाहर नहीं निकाला, घर में ही रखा। पर कुछ दिन के बाद कुत्ते को फिर से बाहर निकालना शुरू कर दिया गया। उसके बाद उसने मेड को काट लिया। मेड को काटने के बाद भी बहू ने कुत्ते को घर से बाहर नहीं निकाला।
बुजुर्ग महिला को फिर से बनाया शिकार विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ सास का आरोप है कि 10 जून को भी कुत्ते ने फिर से काट लिया। जयपुरिया अस्पताल में इलाज भी कराया गया। उस समय बहू और बेटे ने यह कहते हुए मामला दबा दिया कि वे जल्द ही कुत्ते को कहीं और छोड़ आएंगे। लेकिन बहू बेटे ने ऐसा नहीं किया। इस बात से गुस्सा होकर सास ने जब 2 दिन पहले बहू को कुत्ते को बाहर निकालने के लिए कहा, तो बहू नहीं मानी। बाद में सास पुलिस के पास पहुंची। बजाज नगर पुलिस ने मंगलवार 21 जून 2022 को यह मुकदमा दर्ज किया है। बीना देवी ने पुलिस को बताया कि जब तक कुत्ता उस घर में रहेगा वह वहां नहीं रहेंगी या तो कुत्ते को बाहर निकाला जाए या उसे कहीं और छोड़ कर आया जाए। पुलिस ने इस मामले में बीना देवी के बहू और बेटे को बुलाया है। उनको भी समझाने की कोशिश की जा रही है। उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।